अलवर। गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राजगढ़ के न्यायालय परिसर में हुई गैंगवार मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा न्यायालयों में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने एवं मेटल डिटेक्टर जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कटारिया ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि 18 जनवरी को राजगढ़ जिले के अदालत परिसर में पेशी के दौरान गोलियां चलाया जाना गंभीर घटना है। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु एवं एक अधिवक्ता घायल हो गया था। राज्य सरकार द्वारा घायल को 34 हजार की प्रारंभिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है और आगे भी सहायता देने का प्रयास किया जाएगा। गृह मंत्री ने बताया कि इस घटना के बाद राजगढ़ कोर्ट परिसर में अस्थायी चौकी लगवा दी गई थी एवं राज्य सरकार द्वारा सभी कोर्ट परिसरों में पुलिस चौकी एवं मेटल डिटेक्टर लगवाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope