अलवर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से किए अलवर में किए गए रोड शो में मेव समाज की तरफ से पूर्व मंत्री नसरू खां सहित अन्य नेताओं ने शामिल होकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। जिला महामंत्री संजय नरूका ने बताया कि भाजपा के सरपंच आसीन बाघोर, रजाक खां, बशीरा खां, साहाब खां, अल्ली खां, हमीद खां, तैय्यब खां, नसीब खां, इलयास, पूर्व पंचायत समिति सदस्य इलायस खां, पूर्व एमपीएस फकरू खां, अकबर खां, बलवंत खां, सरफु खां, असरू खां, तैयब ककराली, अकतर खां, दीन मोहम्मद, अजीज खां, अरसद खां, नसीब खां, सम्मी खां, अनवर खां, साबुदीन खां, रूस्तम खां, इब्राहिम खां, अली मोहम्मद खां, जरसेद खां, मुबीन खां, लक्की सहित अनेक लोग उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगे तस्वीरों में देखें...
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope