अलवर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट गुरुवार को अलवर जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर अलवर जिले के अकबरपुर बस स्टैंड, रामगढ़ के पायल मैरिज होम तथा ग्राम पहाड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कर्णसिंह यादव के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पायलट ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ चुकी है कि पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय परिसर में सरेआम गोलियां दागकर चूरू जिले में अभियुक्त की हत्या कर दी गई और अन्य दो लोग गम्भीर घायल हो गए। इससे पूर्व भी बूंदी जिले में ऐसा ही घटनाक्रम सामने आया था, जो प्रदेश में अपराधियों के बुलंद हौसलों का सूचक है। भाजपा के राज में पुलिस की साख निरन्तर गिर रही है क्योंकि संगठित अपराधों पर पुलिस कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही। विभाग के मंत्री हर बार अपनी लाचारी दर्शाकर अपनी नाकामी का परिचय देते रहते हैं। गृहमंत्री ने कल विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को राज्य सरकार द्वारा केस वापस लिए जाने के बावजूद राजस्थान पुलिस द्वारा गुजरात पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार करने की कवायद को चूक बताकर पल्ला झाड़ने का जो प्रयास किया है, वह उनकी गंभीरता पर और प्रदेश की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। सरकार को पूरी जिम्मेदारी के साथ इस घटनाक्रम पर अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनकल्याण की योजनाओं को ठप कर रखा है, जो सरकार के खुद के आंकड़ों से साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गत वर्ष की तुलना में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून, ऊर्जा, परिवहन व समाज कल्याण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में लक्ष्य से कम खर्च कर साबित कर दिया है कि सरकार को गरीब व मध्यमवर्गीय जनता की कोई चिंता नहीं है।
पायलट ने कहा कि दोनों लोकसभा व माण्डलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के जीतने से भारतीय जनता पार्टी के संख्या बल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन जनता ने ठान ली है कि तीनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताकर संवेदनहीन भाजपा सरकार को सबक सिखाना है।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों में सरकार के प्रति असंतोष बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास कायम हो रहा है। उन्होंने कहा कि तीनों उपचुनाव क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचकर अहसास हो गया है कि जनता परिवर्तन चाहती है और कांग्रेस को समर्थन देने के लिए संकल्पबद्ध है। पिछली बार हमने विधानसभा के पांच उपचुनाव में से तीन पर जीत दर्ज की थी और इस बार कांग्रेस तीनों उपचुनाव जीतेगी और यह जीत प्रदेश की जनता की होगी।
पैसे लेकर नहीं दिया फ्लैट का कब्जा, वी.एन. बिल्डटेक पर लगी 50 हजार रुपए की पेनल्टी
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात, कहा - 'फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं'
महाराष्ट्र में एमवीए ने किया पांच गारंटी का ऐलान, राहुल बोले - 'चुनाव आयोग पर दबाव डालती है सरकार
Daily Horoscope