• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एजीटीएफ ने अलवर में पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा : दो गिरफ्तार, एक पिस्टल, दो रिवाल्वर, तीन देशी कट्टे और 28 कारतूस बरामद

AGTF caught a cache of illegal weapons in Alwar: two arrested, one pistol, two revolvers, three country-made pistols and 28 cartridges recovered. - Alwar News in Hindi

अलवर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने मंगलवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए अलवर जिले के सदर थाना इलाके में दो हथियार तस्करों को पकड़ अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पकड़े गए तस्कर महुवा थाना सदर जिला अलवर निवासी एजाज अहमद पुत्र सलामुद्दीन मेव (21) एवं सालमपुर बास थाना अरावली विहार अलवर निवासी साहिल खान पुत्र खिलादी मेव (21) है।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध एवं एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स श्री दिनेश एमएन ने बताया कि इनके पास से टीम ने एक पिस्टल, दो रिवाल्वर तीन देशी कट्टे और 28 कारतूस बरामद किए है। आरोपी स्थानीय गैंग को हथियार डिलीवर करने निकले थे। दोनों को अवैध हथियार समेत अलवर के थाना सदर पुलिस को सौंपा गया है। थाना पुलिस हथियार के स्रोत और इनके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है।

एडीजी एमएन ने बताया कि गैंगस्टर्स, हार्डकोर क्रिमिनल्स, इनामी व वांछित अपराधियों की निगरानी के दौरान टीम के हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा को आसूचना प्राप्त हुई की अलवर जिले में हथियार तस्कर बाहर से हथियार लाकर स्थानीय क्रिमिनल्स को उपलब्ध करवा रहे हैं। इस सूचना पर आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण एवं एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन तथा इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में एक टीम अलवर रवाना की गई।

आ सूचना डवलप करने के दौरान एकत्रित जानकारी एवं तकनीकी सहायता से मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के महुआ टोल के आगे हथियारों की खरीद फरोख्त की जानकारी हासिल हुई। सूचना पर एजीटीएफ ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर दादर गांव के पास खड़े दोनों युवकों एजाज अहमद और साहिल खान को दबोच लिया। आरोपी वहां किसी को हथियार बेचने की फिराक में खड़े थे। तलाशी में एक पिस्टल, दो रिवाल्वर तीन देशी कट्टे और 28 कारतूस मिलने पर दोनों को थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

एडीजी एमएन ने बताया कि संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा की विशेष भूमिका, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा और कमल सिंह का तकनीकी सहयोग रहा वहीं टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह द्वारा किया गया। टीम में इनके अतिरिक्त हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा, देवेंद्र व कांस्टेबल चालक विश्राम शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-AGTF caught a cache of illegal weapons in Alwar: two arrested, one pistol, two revolvers, three country-made pistols and 28 cartridges recovered.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: alwar, jaipir, atf, agtf, police, rajasthan, cmo, dgp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved