अलवर। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम, कन्स्ट्रक्शन एण्ड डिमोलिशन वेस्ट, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण से सम्बन्धित नियमों अधिनियमों एवं मुद्दों पर चर्चा के लिए सम्बन्धित हितधारकों की महत्त्वपूर्ण गतिविधियों के संबंध में आज अलवर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सेमिनार भवन में बैठक आयोजित हुई।
क्षेत्रीय अधिकारी राज्य प्रदूषण नियन्त्राण मण्डल अलवर दीपेन्द्र झरवाल ने बताया कि बैठक में आईआईटी के प्रतिनिधि ने अपनी स्टडी रिपोर्ट में डिस्पर्सन मॉडलिंग एवं रिसेप्टर मॉडलिंग के आधार पर अलवर शहर में पाँच हॉट स्पॉट हनुमान सर्किल, जेल चौराहा, बस स्टेण्ड, ट्रान्सपोर्ट नगर को चिन्हित किया। रिपोर्ट में अलवर शहर में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण रोड डस्ट, वाहनों से उत्सर्जित धुआं, घरेलू कचरे को जलाने से उत्पन्न धुआं इत्यादि को बताया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस रिपोर्ट के आधार पर इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने एवं सुझाव सभी एक्सपर्ट कमेटी के सदस्यों, स्टेक हॉल्डर्स के प्रतिनिधियों, उद्योगों के प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों से मांगे गए तथा बैठक में प्राप्त सुझावों/राय को सक्षम स्तर को प्रेषित कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
इस दौरान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल की डॉ. जयश्री काला, वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता रोहित मीना, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, विवेक तिवाडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमआईए योगेन्द्र वर्मा, नगर विकास न्यास अधिशाषी अभियंता खेमराज मीना अधिशाषी अभियंता, नगर सीआईआई के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, आर.आर. कॉलेज के प्रोफेसर शशिकांत, लघु उद्योग भारती के देवेन्द्र कुमार, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता, रिको के एआरएम, एमआईए उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द गर्ग, पूर्व अध्यक्ष एमआईए उद्योग एसोसिएशन विनोद शर्मा, होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि ऋषिराज कालरा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, आईआईटी के प्रोफेसर डॉ हर्ष कोटा, यश जैन एवं अर्पित कटियार, शशि फायटो उद्योग के मनीष गोयल, रूपाली गुप्ता सहित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : मंदिर-मस्जिद विवादों पर अदालतें कोई आदेश न दें, सर्वे का आदेश भी न करें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope