ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अलवर। कठूमर थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी में एक कार सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर प्लास्टिक के कट्टे में भरा 38 किलो 830 ग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार शर्मा (42) थाना कृष्णा नगर जिला मथुरा एवं विनोद गुलाटी (58) थाना कोतवाली जिला मथुरा यूपी के रहने वाले हैं।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में दो व्यक्ति मादक पदार्थ ला रहे हैं। सूचना पर थानाधिकारी महावीर प्रसाद मय टीम द्वारा दारौदा चौराहे से आगे ईट भट्टे के पास नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद आई कार को सरकारी गाड़ी आगे लगाकर बमुश्किल रोका गया।
कार की तलाशी ली तो डिग्गी में एक प्लास्टिक के कट्टे में गांजा भरा हुआ मिला। इस पर दोनों तस्कर अजय कुमार शर्मा एवं विनोद गुलाटी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से उनके नेटवर्क और खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली में अवैध पिस्टल से केक काटने वाला गिरफ्तार
ताइक्वांडो खिलाड़ी का वॉलीबॉल प्लेयर पर नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, केस
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
Daily Horoscope