अलवर। अलवर जिले की गोविंदगढ़, रामगढ़ व बगड़ तिराया पुलिस ने जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस के अंतर्गत अलग अलग कार्रवाई में साइबर फ्रॉड प्रभावित स्थानों पर दबिश दे कुल 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया, जिनसे ठगी में प्रयुक्त 8 मोबाइल जब्त किये गये है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी संजीव नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर एवं महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर के निर्देशन में साइबर ठगी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एंटी वायरस के तहत एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह व डीएसपी ट्रैफिक मुकेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठन कर साईबर फ्राड प्रभावित गांवो में दबिश देकर 03 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों को पकड़ साईबर फ्राड में लिये जा रहे उपकरण 08 एन्ड्रोइड मोबाईल जब्त किये गये।
गोविन्दगढ थाना एसएचओ नेकीराम मय द्वारा आसूचना तंत्र व तकनीकी साधनों की सहायता से गांव हरसौली का बास के पास विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर सैक्सटार्शन की वीडियो वायरल करने की धमकी दे एवं सस्ता बाजार एप लिंक से ऑनलाईन ठगी करने में आरोपी शेर मौहम्मद मेव पुत्र रूजदार (24) निवासी शेखपुर खुडियाना थाना किशनगढ बास जिला खैरथल तिजारा को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी मो निरूद्ध कर 02 एन्ड्रोइड मोबाईल मय सिम जब्त किए है।
रामगढ एसएचओ सवाई सिंह मय टीम द्वारा आसुचना तत्र व तकनीकी साधनों की सहायता से ग्राम खोजाका में दबिश देकर फर्जी व्हाटसएप व फेसबुक आईडी पर मोबाईल फोन का ऐड देकर ठगी करने वाले अभियुक्त रोहिल मेव पुत्र हारून (19), फारूख मेव पुत्र सुमेर (19) एवं मुन्ना खा उर्फ मुनीम खा पुत्र ईस्माईल मेव (24) निवासी खोजाका थाना रामगढ जिला अलवर को गिरफ्तार 04 एन्ड्रोईड मोबाईल मय सिम जब्त की है।
बगड तिराया के एएसआई श्यामलाल मीना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गांव बाड़का में दबिश देकर सोशल मीडिया वाट्स ऐप पर फर्जी आईडी व मैसेज बनाकर पैन पैंसिग पैकिंग करने, होम जोब देने व आधार कार्ड मंगवाकर फर्जी ज्वाईनिंग कार्ड बना कर भेजने व रूपये ऐठने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को राहुल खां पुत्र सुप्पा खां मेव (30) निवासी बाडका थाना बगड तिराया व रासीद मेव पुत्र पप्पू खां (19) निवासी पिपरोली थाना रामगढ जिला अलवर को गिरफ्तार कर 02 एन्ड्रोईड मोबाईल फोन 3 सिम कार्ड बरामद किये है।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
बैंक में लूट की वारदात का तीन दिनों में पर्दाफाश, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मॉल में स्थित स्पा सेन्टर में चल रही थी अवैध गतिविधियां, 5 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार
Daily Horoscope