अलवर। नौगावां क्षेत्र में बाइक सवार युवकों द्वारा गन पॉइंट पर 1.18 लाख रुपए से भरा बैग और मोबाइल लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह राय सिख पुत्र सूरज सिंह (20) निवासी रसवाड़ा थाना नौगावां और अजीत सिंह राय सिख पुत्र गुरमीत सिंह (18) निवासी बसई बीरथल थाना कोटकासिम अलवर को बापर्दा गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 25 मई को परिवादी ने थाना नौगांवा में रिपोर्ट देते हुए बताया कि बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर उसे रोका। कनपटी पर कट्टा लगाकर मोबाइल और बैग जिसमें 118035 रुपए नगद और जरूरी कागजात थे। लूट कर भाग गए।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ सुनील सिंह के नेतृत्व में थाना नौगांवा से विशेष टीम गठित की गई। रविवार को सूचना एवं तकनीकी सहायता से टीम ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह और अजीत सिंह को बापर्दा गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक, देशी कट्टा और लूट की रकम बरामद की है।
दिल्ली में एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या
ओडिशा में जादू-टोना करने के आरोप में दंपत्ति की हत्या
डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट कर लाखों का माल लूटने वाले दो गिरफ्तार, सामान बरामद
Daily Horoscope