अलवर। नीमराना थाना पुलिस ने पत्थर से सिर कुचलकर की गई हत्या के मामले का पर्दाफाश कर आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी नारायण उर्फ मटीड हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 25 जनवरी को मृतक बिरजू के साथ उसने शराब पी तथा शराब पीने के बाद मे बिरजू ने उससे उसकी पत्नी से अवैध सम्बन्ध बनवाने की मांग की। इस पर दोनो के बीच लडाई हो गई।
पूछताछ में उसने आगे बताया कि बिरजू ने देशी शराब उसके चेहरे पर फेंक दी और थप्पड मारा। इस पर आवेश मे आकर उसने बिरजू को नीचे गिरा पत्थर से सिर कुचल हत्या कर दी। आरोपी नारायण उर्फ मटीड की पत्नि के साथ मृतक द्वारा अवैध सम्बध बनाने के प्रयासो के चलते आरोपी द्वारा बिरजू सिंह की हत्या की गई।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को दिलीपसिंह निवासी सुहेटा थाना ततारपुर ने रिपोर्ट पेश की कि उसका छोटा भाई बिरजुराम करीब सात आठ वर्षो से अपने बच्चों सहित फूलसिंह यादव निवासी लाडपुर की जमीन को बटाई मे लेकर लाडपुर मे रह रहा था। 25 की रात्रि को भाई खाना खाकर घर से फसल देखने खेतों मे गया। बाद में उसकी लाश लाडपुर और छिपारी गाँव के बीच सड़क जंगल मे नाले मे सुबह मिली।
बाद में पीडित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पु लिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
जमशेदपुर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
बारात में युवक की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
नीमच में समुदाय विशेष के शक में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या करने वाला गिरफ्तार
Daily Horoscope