अलवर। सेना के जवान और पुलिस के जवान आपस में भिड़ गए, इसके बाद पुलिस ने तीन जवानों को गिरफ्तार कर लिया। खास बात ये हैकि मारपीट के बाद गिरफ्तार करने से पहले पुलिस को ये नहीं पता था कि वह सेना के जवान है। मामला अलवर जिले के शिवाजी पार्क थाना इलाके का है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक पुलिस को ट्रेड फेयर में कुछ युवकों की ओर से हंगामा करने की सूचना मिली थी। सूचना पर आई पुलिस ने एक युवक को ट्रेड फेयर के बाहर दबोच लिया।
पुलिस ने जब एक युवक को पकड़ा तो अन्य साथी उसके बचाव के लिए आ गए और विरोध करने लगे। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस के एक जवान ने सेना के एक जवान को थप्पड़ जड़ दिया। बस फिर क्या था दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
बाद में पुलिस सेना के जवान को पकड़कर थाने ले आई। इतना ही नहीं थाने लाने के बाद भी सेना के जवान और पुलिस में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद पुलिस ने तीनों को शांति भंग के मामले में थाने में बंद कर दिया। बाद में सेना की ओर से सीओ को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।
जमशेदपुर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
बारात में युवक की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
नीमच में समुदाय विशेष के शक में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या करने वाला गिरफ्तार
Daily Horoscope