अलवर। शिवाजी पार्क पुलिस ने एक सेंट्रो कार में सवार 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देशी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर, लोहे की गुप्ती व 9 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि अवैध हथियार लेकर सैंट्रो गाड़ी में घूम रहे युवकों के बारे में सूचना मिलने पर एसएचओ शिवाजी पार्क नेकीराम मय टीम के रवाना हुए। शिवाजी पार्क ठेके के पास सूत्रों के मुताबिक ग्रे रंग की खड़ी एक सेंट्रो कार को चेक किया तो उसमें तीन युवक बैठे मिले। जिन्होंने अपना नाम मोहन सिंह उर्फ हाथी पुत्र प्रभु सिंह (32) निवासी खारबास अलवर, गिर्राज सिंह पुत्र पूरण सिंह (35) निवासी बुध विहार कच्ची बस्ती अलवर तथा जयसिंह पुत्र सूरज सिंह (42) निवासी आजाद नगर कच्ची बस्ती थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर बताया।
तलाशी में मोहन सिंह के पास से एक देशी कट्टा मय दो जिंदा कारतूस, गिर्राज सिंह से एक देशी रिवाल्वर मय पांच जिंदा कारतूस और जयसिंह से दो जिंदा कारतूस और एक लोहे की गुप्ति बरामद की गई। इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फायरिंग के आरोपी को महिला के भेष में ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराया
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
Daily Horoscope