• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अलवर पुलिस की साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई: न्यूड चैट और बकरा ईद फ्रॉड में 3 गिरफ्तार, 5 मोबाइल जब्त

Alwar Polices big action on cyber crime: 3 arrested in nude chat and Bakra Eid fraud, 5 mobiles seized - Alwar News in Hindi

अलवर। अलवर जिले में ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी संजीव नैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह और डीएसपी ट्रैफिक मुकेश चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने साइबर फ्रॉड प्रभावित गांवों में दबिश देकर तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों के साथ ही साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किए जा रहे पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जो इन गिरोहों के तौर-तरीकों का पर्दाफाश करते हैं।
लक्ष्मणगढ़ में 'न्यूड वीडियो चैट' के नाम पर ठगी

अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने साइबर अपराधी तौफीक खान पुत्र सुभान खान मेव (22) निवासी कजोटा थाना लक्ष्मणगढ़ को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नेकीराम के नेतृत्व में टीम ने आसूचना तंत्र और तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए गांव कजोता में दबिश देकर तौफिक खान को गिरफ्तार किया।

तौफिक फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों के साथ 'न्यूड वीडियो चैट' करता था। बाद में वह इन वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था और फर्जी खातों में पैसे डलवाकर ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 एंड्रॉइड मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए हैं।

रामगढ़ में 'बकरा ईद' फ्रॉड से जुड़े दो गिरफ्तार

इसी क्रम में रामगढ़ थाना पुलिस ने भी साइबर अपराधों पर नकेल कसते हुए दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने सूचना तंत्र और तकनीकी साधनों की मदद से आरोपी फारूख मेव पुत्र सुका (48) निवासी रब्बाका, नौगांवा और शाहिद खान पुत्र नसरू खान मेव (18) निवासी चिड़वाई, गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया है।
ये आरोपी बकरा ईद के अवसर को भुनाने की फिराक में थे। वे फर्जी सिम कार्ड का उपयोग कर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर बकरों के आकर्षक लेकिन फर्जी विज्ञापन डालते थे। लोगों को कम कीमत में बकरे खरीदने का झांसा देकर व्हाट्सएप के माध्यम से क्यूआर कोड भेजकर विभिन्न खातों में पैसे डलवा लेते थे और लोगों को ठगते थे। पुलिस ने इनके पास से 3 एंड्रॉइड मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किए हैं.

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अपराधों के खिलाफ यह अभियान जिले में ऑनलाइन ठगी, सेक्सटॉर्शन और ओएलएक्स फ्रॉड जैसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है। इन सफल कार्रवाइयों में थाना लक्ष्मणगढ़ और रामगढ़ की पुलिस टीमों ने सराहनीय कार्य किया है। सभी मामलों में आगे की जांच जारी है, और अलवर पुलिस आमजन को साइबर अपराधों से बचाने के लिए अपनी मुस्तैदी जारी रखेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Alwar Polices big action on cyber crime: 3 arrested in nude chat and Bakra Eid fraud, 5 mobiles seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: alwar, online fraud, three vicious cyber criminals, arrested\r\n, crime news in hindi, crime news, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved