अलवर। गो-तस्करी के शक में भीड़ द्वारा शुक्रवार रात पीट-पीटकर मार दिए गए अकबर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार पिटाई के दौरान उसकी कमर की पसली टूट गई थी। उसके फेफड़ों में चोट आने से उनमें पानी भर जाने से उसकी मौत हुई है। मृतक अकबर का बिसरा एफएसएल लैब व जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल भेजा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि अकबर की मौत के बाद अलवर के राजकीय राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में तीन चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड बनाया था। इसमें डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. अमित मित्तल व डॉ. संजय गुप्ता शामिल थे। मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हुआ।
डॉक्टरों के अनुसार अकबर के शरीर पर 8 से 10 तरह की चोटें मिली हैं। उसके उल्टे हाथ व पैर पर फ्रैक्चर था। चिकित्सकों ने कहा कि पिटाई से अकबर की पसली टूट गई। इससे उसके फेफड़ों में चोट आई व उनमें पानी भर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
धनबाद में आदिवासी समुदाय की नाबालिग लड़की से रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़: बाप बेटे की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope