|
राजगढ़। माचाड़ी कस्बे के पाटन मार्ग पर स्थित नंगेश्वर धाम आश्रम पर स्वामी श्री महंत माधव दास महाराज बसंत पंचमी से 84 कुंडीय अग्नि धूणी तपस्या मेे लीन रहे है। यह तपस्या बसंत पंचमी से शुरू की गई जो की प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 तक की गई। तपती दुपहरी में अंगारों के बीच बैठकर तपस्या कर रहे हैं।
महंत माधव दास महाराज को देखने के लिए क्षेत्र के लोग नंगेश्वर धाम आश्रम मंदिर पर पहुंच रहे हैं। महंत स्वामी माधव दास महाराज का कहना है कि उन्होंने यह तपस्या क्षेत्र की सुख शांति व गौ माता और जीव जंतुओं की सुरक्षा व जन कल्याण के लिए की है। यह तपस्या 16 जून रविवार जेठ के गंगा दशहरा को पूर्ण हो गई है। धूणी तप पूर्ण होने के बाद पूजा अर्चना व हवन-यज्ञ कर भंडारे के साथ पगत में बैठाकर प्रसाद वितरण किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
श्रद्धालुओं ने बाबा का तप पूर्ण होने के बाद चरण छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्रीमहंत माधव दास महाराज, श्री महंत गोपालदास महाराज, श्याम दास महाराज, रघुनाथ दास महाराज, ओम दास महाराज, ब्रह्मदास महाराज, पूरणमल अग्रवाल, कमलेश जांगिड़ बिणजारी, संजय सैनी, छोटे लाल, देवकरण, राकेश सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
498ए टी कैफे - पत्नी ने दिया धोखा, दहेज का केस, हथकड़ी पहन ससुराल के पास युवक बेच रहा चाय
बेल के पत्तों में छिपे हैं अजब-गजब गुण! शोध में खुलासा
टीकमगढ़ में नाग-नागिन के जोड़े का अनोखा 'डांस', वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Daily Horoscope