टोंक। माध्यमिक शिक्षा मंडल अजमेर की बड़ी लापरवाही उजागर हुई। वक्फ़ बोर्ड चेयरमैन अबू बकर नक़वी को दिया विभाग ने वीआरएस लेने के बाद भी प्रमोशन दिया है। वर्तमान वक्फ बोर्ड चेयरमैन अबू बकर नक़वी 2015में ही वीआरएस ले चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजे सरकार में वक्फ़ बोर्ड चेयरमैन हैं अबू बकर नक़वी। माध्यमिक शिक्षा विभाग अजमेर ने थर्ड ग्रेड के शारीरिक शिक्षकों को दिया है सेकेंड ग्रेड में प्रमोशन दिया है। विभाग की ओर से जारी की गई सूची में 10 वें नम्बर पर है अबू बकर नक़वी का नाम। राऊमावी कुचील, अजमेर में दी गई है वक्फ बोर्ड चेयरमैन अबू बकर नक़वी को पोस्टिंग। विभाग की बड़ी लापरवाही की शिक्षा महकमे में जमकर हो चर्चा हो रही है। वक्फ बोर्ड चेयरमैन का गृह जिला टोंक है।
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope