अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज पहली बार सरकारी स्कूलों में नई गणवेश का वितरण किया। सरकारी स्कूलों में नया गणवेश का 20 साल बाद बदलाव किया गया है। अजमेर के हाथी भाता स्थित मॉडल स्कूल की करीब 30 छात्राओं को नई ड्रेस दी गई। इस दौरान सभी छात्राएं खुश नजर आईं। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि सरकारी स्कूल में इसी सत्र से नई यूनिफॉर्म शुरू कर दी गई है, जिसका वितरण सभी स्कूलों में किया जाएगा। आज पहली बार अजमेर में इसकी शुरुआत की गई है। इस परिवर्तन से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होगा, जिससे उनकी पढ़ाई में भी बदलाव आएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री वासुदेव आज शहर के विभिन्न प्रोग्राम में भाग लेंगे। आज उन्होंने सिंधी बाल संस्कार शिविर में शिरकत की, जहां बच्चों को सिंधी भाषा का ज्ञान दिया गया, वहीं समाज के महापुरुषों की जानकारी दी गई। इसके बाद उन्होंने कई वर्षो से ख़राब पड़ी हाथीभाटा स्थित गुरुद्वारे की नई सड़क का फीता काट कर लोकार्पण किया। यह सड़क करीब 6 लाख की लागत से तैयार की गई थी
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope