अजमेर। सीबीएसई की ओर से ली जाने वाली यूजीसी नेट की तैयारी तेजी से जारी है। यूजीसी नेट परीक्षा 5 नवंबर काे ली जाएगी। इसकी आंसरशीट ऑप्टिकल स्कैनर पर स्कैन की जाएगी। सीबीएसई राजस्थान समेत देशभर के 91 शहरों में इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाएगी। राजस्थन में 6 जिलों जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा और
उदयपुर में केंद्र बनाए जाएंगे। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र परीक्षा से 15 दिन पूर्व यानी दीपावली के आसपास जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पेंसिल का उपयोग मत करना
सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों
के अनुसार यूजीसी नेट के प्रत्येक उत्तर पत्रक में ए, बी, सी या डी जैसी
प्री-प्रिंटेड टेस्ट बुकलेट कोड होंगे। अभ्यर्थियों को यह जांचना आवश्यक है
कि टेस्ट बुकलेट कोड प्री शीट पर उत्तर पत्रक टेस्ट बुकलेट पर छपी है। उत्तर पत्रक के इन स्तंभों को अभ्यर्थी को ब्लू / ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन के साथ बड़े करीने से और सही ढंग से भरा जाना है। सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि आंसर शीट पर पैंसिल का प्रयोग सख्त वर्जित है। उत्तर पत्र
विशेष प्रकार का होगा जो ऑप्टिकल स्कैनर पर स्कैन किया जाएगा। रोल नंबर, अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, केंद्र संख्या,
परीक्षा केंद्र का नाम और अभ्यर्थी के हस्ताक्षर कॉलम आवश्यक रूप से भरने होंगे।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope