• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हर कोर्स की टॉपर छात्रा करेगी हवाई यात्रा

Top courses of the top schoolgirl will travel - Ajmer News in Hindi

अजमेर। श्रम एवं कौशल विकास मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सोच है कि हर युवा हुनरमंद बने और उसके हाथ में रोजगार हो। जिले में आयोजित यह बालिका कौशल विकास शिविर सरकार की सोच के अनुरूप हमारी बेटियों को सशक्त कर रहा है।श्रम मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने रविवार को चन्द्रवरदाई नगर स्थित ऑल सेंट स्कूल में चल रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में यह बात कही।
डॉ. यादव ने कहा कि राजस्थान इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री की अभिनव पहल से राजस्थान में देश की पहली कौशल विकास यूनिवर्सिटी खोली जा रही है। इसमें युवा अपनी रुचि के अनुसार किसी भी हुनर को सिखने के लिए दाखिला ले सकेंगे। यह पूरी दुनिया में अपनी तरह की अनूठी पहल है, जहां युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे स्वरोजगार अपनाकर अपना भविष्य संवार सकें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि बालिकाएं मन लगाकर पढ़ाई करें और हर क्षेत्र में आगे बढ़े तभी इन प्रयासों की सार्थकता साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह बालिका कौशल शिविर में बच्चियों को उनके मनपसंद क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एक मिल का पत्थर बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कोर्स की प्रत्येक बालिका को पुरस्कार स्वरूप एक ज्ञानवद्र्धक हवाई यात्रा भी करवाई जाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोढ़ाणी ने कहा कि प्रदेश का हर विधायक इसी तरह बालिकाओं को हुनरमंद बनाकर सशक्त करें तो प्रतिवर्ष 2 लाख बालिकाओं को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि आप अपना लक्ष्य तय करें और उसकी प्राप्ति के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाएं। सपने वो नहीं होते हैं जो नींद में आते हैं बल्कि सपने वो होते जो नींद उड़ा देते हैं। आगे बढ़ने के लिए आपको हर तरह से तैयारी कर मैदान में उतरना होगा।
कार्यक्रम में आज बालिकाओं को डिजिटल इण्डिया, डिजिटल पैमेंट और कैशलेस बैंकिंग के बारे में सारगर्भित जानकारी दी गई। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के अधिकारियों ने बालिकाओं को जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रही है उसमें डिजीटल इण्डिया का महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने जानकारी दी कि डिजिटल इण्डिया के तहत ई-गवर्नेंस, सूचना तकनीक का इस्तेमाल, नौकरियों में तकनीक का योगदान, भीम एप्प, ई-वॉलेट एवं डिजीटल भुगतान आदि से हम देश को कालेधन की समस्या से मुक्ति दिला सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के अधिकारियों ने मुद्रा योजना, बड़ी एवं अन्य डिजिटल तरीकों से बैंकिंग की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Top courses of the top schoolgirl will travel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr jaswant singh yadav, minister for labor and skill development, women and child development minister anita bhadle, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved