अजमेर। चिकित्सा विभाग के तमाम दावों के बाद भी स्वाइन फ्लू बेकाबू होता नजर आ रहा है। अजमेर में पिछले दो दिन में स्वाइन फ्लू के दो मामले सामने आए है, जबकि दो संदिग्धों की रिपोर्ट सामने आना बाकी है।
अजमेर में ताजा मामला नागफनी इलाके की महिला का है। महिला को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आने के बाद जेएलएन हॉस्पिटल में आइसुलेट किया गया है। साथ ही चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने नागफनी इलाके में सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इसी के साथ दो अन्य स्वाइन फ्लू संदिग्धों की पहचान की गई है, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। सीएमएचओ डॉ. केके सोनी के अनुसार स्वाइन फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट घोषित किया गया है। साथ ही सभी चिकित्सा अधिकारियो को स्वाइन फ्लू जैसे लक्षणों वाले मरीजो को लेकर गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope