|
पुष्कर। स्वामी हिरदाराम साहिब के जन्मोत्सव पर पुष्कर स्थित श्री शांतानंद उदासीन आश्रम में भक्तगणों और पण्डितों द्वारा हवन किया गया। वहीं स्वामी जी द्वारा दिए गए संस्कारों को याद किया गया। स्वामी जी कहते थे कि बूढ़े, बच्चों और बीमार हैं परमेश्वर के यार का स्मरण किया गया।
महन्त राममुनि ने बताया कि स्वामी हिरदाराम साहिब के जन्मोत्सव पर आश्रम में आए समस्त भक्तगणों ने स्वामी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हें नमन किया। इस पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर दिशा मनीष प्रकाश किशनानी, गायत्री गौरांग किशनानी, प्रियंका, निर्वित आदि भक्तगण मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामला, रेलवे ने गठित की 2 सदस्यीय जांच टीम
विफलता का स्मारक कहलाएगा 2025 का "कागजी भव्य दिव्य कुंभ : अखिलेश यादव
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल
Daily Horoscope