अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का शुभारंभ शनिवार को झंडारोहण के साथ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
परंपरागत रूप से गोपाष्टमी के दिन हुआ। मेले का आयोजन राजस्थान पर्यटन एवं जिला
प्रशासन की ओर से किया गया है।
संसदीय सचिव और स्थानीय विधायक सुरेश सिंह रावत ने झण्डारोहण के साथ ही मेला प्रारम्भ हुआ। पंडित कैलाश नारायण दाधीच ने वैदिक मंत्रोच्चार और जगतपिता ब्रह्मा के जयघोश के साथ ध्वजारोहण कराया। समारोह में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक के अलावा अनेक प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। मेला मैदान पर अलग ही पारंपरिक छठा नजर आई जब नगाड़ों और शंखवादन के साथ देशी विदेशी मेहमानों ने मेले के शुभारंभ पर अपनी खुशियां बिखेरी।
इसी के साथ पुष्कर पशु मेला भी परवान पर चढ़ गया। मेला मैदान पर पशुओं के लिए कई प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ। साथ ही स्कूली छात्राओं द्वारा समूह नृत्य व मांडना प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया जिसमें बालिकाओं ने शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह की तलियां बटोरी।
देशी विदेशी खिलाडियों के मध्य फुटबॉल मैच में करीब छह साल बाद देशी टीम ने विदेशी
टीम को 4-2 से हराया। मेला मैदान पर रंगारंग कार्यक्रम और विदेशी पर्यटकों द्वारा कैमल सफारी
का भी आनंद लिया गया। मेला मैदान पर राजस्थानी संस्कृति की रंग बिरंगी पोशाके सभी के लिए
आकर्षण का केद्रं रही। नगर पालिका की ओर से पवित्र पुष्कर सरोवर के सभी 52 घाटों पर करीब बीस हजार दीपकों से दीपदान का आयोजन हुआ, स्कूली छात्राओ के माध्यम से घाटों पर रंगोली तथा गोधूली मेला में महाआरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम जर्मन संगीतकार- प्रेम यहोशू और बैंड का आयोजन भी किया गया।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope