अजमेर। मानव सेवा ही माधव सेवा है, यह प्रेरणा लेकर मेजर साहिब आशीष दुहान (नसीराबाद) ने ताराचंद हुन्दलदास खानचन्दानी सेवा संस्थान अमरापुर सेवा घर (वुद्धाश्रम), के आवासियों ने अपने निवास नसीराबाद में अपने घर पर खाना खिलाकर सेवा की व आवासियों को उनकी दिनचर्या, हाल-चाल जान सुख-दुःख बांटे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेजर ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा से जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, उल्लेखनीय है कि अमरापुर सेवा घर में रह रहे आवासियों के लिए समाज के भामाशाहों व संत महात्माओं की ओर से निरन्तर सहयोग मिल रहा है, जिससे सेवा कार्य हो रहे है। सचिव शंकर बदलानी व ट्रस्टियों ने सहयोग देने वाले परिवार को धन्यवाद दिया व मेजर साहिब को आश्रम में संचालित निःशुल्क सिलाई और कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र की भी जानकारी दी।
मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही
राजस्थान के सीएम सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे हमारा पूरा समर्थन है: एकनाथ शिंदे
Daily Horoscope