अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से पेपर लीक के कारण स्थगित सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग) एग्जाम- 2022 की पहली पारी का एग्जाम सुबह सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक हुआ। पहली पारी के दौरान प्रदेश में 45.32 फीसदी उपस्थिति रही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोपहर ढाई बजे से साढे़ 4 बजे तक दूसरी पारी की परीक्षा हुई। इसमें करीब 3.74 लाख कैंडिडेट रजिस्टर्ड है। 28 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सर्दी व बरसात के कारण केंडिडेट्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। पहली पारी में नकल करने के मामले में रामगंज थाना पुलिस ने डीएवी कॉलेज में एक केंडिडेट को पकड़ा है। केंडिडेट इनर वीयर में मोबाइल छुपा कर ले गया और परीक्षा के दौरान पकड़ा गया।
एक घंटे पहले दिया गया प्रवेश
बरसात के बीच पहुंचे केंडिडेट्स को सेंटर पर परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 60 मिनट पूर्व तक चेकिंग कर ही प्रवेश दिया गया। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना पड़ा।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope