• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद का प्रतिनिधि अधिवेशन 24 सितम्बर को अजमेर में

Representative session of Rajasthan Ministerial Employees Council on 24th September in Ajmer - Ajmer News in Hindi

अजमेर। राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद का प्रदेश प्रतिनिधि अधिवेशन 24 सितम्बर 2023 को श्रीराम धर्मशाला में होगा। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अनूप सक्सैना, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने जिलों में प्रवास कर कर्मचारियों की बैैठकों को सम्बोधित किया।
कच्छावा ने बताया कि अधिवेशन दो सत्रों में होगा प्रथम सत्र उद्घाटन एवं द्वितीय सत्र कर्मचारी गतिविधियो के लिए होगा। अधिवेशन प्रातः सवा दस बजे प्रारम्भ होकर दोपहर 4 बजे तक चलेगा। जिसमें कर्मचारियों की मांगों, संगठन की गतिविधियों तथा प्रत्येक जिले की समस्याओं व मांगों पर पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। अधिवेशन में नवीन प्रदेश कार्य समिति पर भी विचार विमर्श कर प्रदेश एवं जिलों में कार्यकत्ताओं को नवीन जिम्मेदारी भी दी जाएंगी। अधिवेशन की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। विभिन्न प्रकार की व्यवस्था हेतु कमेटियों का गठन किया गया तथा कार्यकत्ताओं को जिम्मेदारिया दी गई हैं।
कच्छावा ने बताया कि वर्तमान में सरकार राज्य के मंत्रालयिक संवर्ग की ज्वलन्त मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। वर्षो से मांगें जस की तस हैं। वेतन विसंगतियों एवं गैर वित्तीय मांगों में एसीपी की ग्रेड पे 3600 को विलोपित कर 4800 देने, संवर्ग का तीसरा पद (सहा0 प्रशा0 अधिकारी) को 4800 ग्रेड पे देकर राजपत्रित किया जाए। अनुसूची 5 में किए संशोधन को रद्द करते हुए पूर्व की तरह यथावत रखा जावे।
आरजीएचएस अर्न्तगत निजी चिकित्सालयों में इलाज हेतु किए गए बदलाव प्रतिबंधों को हटाया जाना, बोनस की सीमा 7000 से बढाते हुए 15000 किया जावे। ग्रेच्यूटी एक्ट 1972 में संषोधन कर 16.5 माह के स्थान पर 33 माह का वेतन ग्रेच्यूटी के रूप में दिया जावे, आदि मुख्य मांगों पर मंथन होगा।
प्रदेश अध्यक्ष अनूप सक्सैना, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेश महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा एवं राज्य के सभी जिलाध्यक्षों, विभागीय समिति के अध्यक्षों ने अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की है।
इनके साथ ही अजमेर के लक्ष्मण तुनगारिया, वंश प्रदीप सिंह अनिल जैन, दीपक मण्डोलिया, मुकेश मुन्दडा, प्रेरित गुप्ता, धर्मेन्द्र सिह, नरेन्द्र माथुर, सुनिता यादव, ब्यावर के वर्द्धमान जैन, साहिब सिंह, मुकेश सोनी, सुरेन्द्र कोठारी, भीलवाडा के सुरेश भण्डिया, विमलेश दोहरे, नागौर के जय सिंह, जयपुर के कमलेश शर्मा, तेज सिंह, कजोड मल यादव, सुनील सैनी, दौसा के ललित शर्मा, नगेन्द्र शर्मा, प्रतिमा शर्मा, सवाई माधौपुर के लक्ष्मण लाल मीणा, बाडमेर के मनीष जोशी, पाली के भवानी सिंह राठौड, सिरोही के देवा राम कुम्हार, जालौर के प्रदीप कुमार माथुर, चित्तौडगढ के हर्षवर्द्धन काखानी, कोटा के दुरेन्द्र आकोदिया, महेश गोचर, प्रभुदयाल मालव, प्रदोष भाटिया, बून्दी के महावीर शर्मा उदयपुर के अरविन्द सिंह राव, विष्णु भटनागर, कौशल्या देवी, आदित्य पाण्डे, सुरेन्द्र बडगुर्जर, सलूबंर के भंवर सिंह अखेपुर, जोधपुर के रामचरण परिहार, इन्द्रजित त्रिपाठी, झालावाड के राजेश मेहरा, दीपक गुप्ता, गंगानगर के मलकित सिंह, अशोक वशिष्ठ, बीकानेर के मनोहर लाल आचार्य, राजेश गहलोत, आनन्द कुमार साध, भरतपुर के अनिल गुप्ता, राम नरेश, अलवर की चंचल शर्मा, पीयूष गोयल, भीष्म सेैनी, चूरू के दिनेश स्वामी, जैसलमेर के पन्ना लाल, प्रतापगढ के हीरालाल कटारा, हनुमानगढ के जयराम दास, भवानी शंकर, डूंगरपुर के लक्ष्मी कांत जोशी, पराग पुरोहित ने भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अधिवेशन को सफल बनाए की अपील की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Representative session of Rajasthan Ministerial Employees Council on 24th September in Ajmer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer, rajasthan ministerial employees council, state representative session, shri ram dharamshala, state president anup saxena, state executive president mahendra kumar tirthani, state general secretary randhir singh kachhawa, employee meetings, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved