अजमेर। चार साल पहले 14 फरवरी के दिन ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को अजमेर में पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों को याद किया। इस दौरान शहर भर में कई कार्यक्रम हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंगलवार को अजमेर में अमर जवान स्मारक पर अमर ज्योति दीप को प्रज्वलित किया गया। एक निजी स्कूल में हुए कार्यक्रम में सीआरपीएफ डीआईजी अनिल कुमार सिंह मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन भी किया गया। हवन में सीआरपीएफ डीआईजी अनिल कुमार सिंह सहित अतिथियों ने मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी। कार्यक्रम में सीआरपीएफ डीआईजी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में आज ही के दिन कश्मीर घाटी के पुलवामा में दुकान पर घटना घटित हुई। इस घटना ने पूरे देश को एकजुट करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। इस घटना के बाद बालाकोट में एयर स्ट्राइक भी की गई। आज सभी शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इस तरह के कार्यक्रम सभी जवानों को संबल प्रदान करते हैं।
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर देश भर के मंदिरों में उमड़ी भीड़...देखे तस्वीरें
दिल्ली में पीएम के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 100 एफआईआर, 6 लोग गिरफ्तार
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत
Daily Horoscope