अजमेर। अजमेर के एडीए ने लोहागल रोड स्थित रावत समाज की हताई की चारदीवारी को गिरा दिया। इसके बाद गुरुवार को रावत समाज के लोगो ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । विराध प्रदर्शन में रावत समाज के काफी संख्या में महिला और पुरुष मौके पर जमा हो गए और रास्ता जाम कर दिया। रावत समाज के साथ पुष्कर विधायक सुरेश रावत, रावत समाज के अध्यक्ष डॉ शैतान सिंह और समाज के पदाधिकारी बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। रावत समाज ने मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकार के अनुसार अजमेर विकास प्राधिकरण ने लोहागल रोड पर बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। एडीए के दस्ते ने अवैध चाय की थड़ी, फर्नीचर का गोदाम सहित मकानों को तोड़ दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में दस्ते ने रावत समाज की हटाई की चारदीवारी भी तोड़ दी। इसकी सूचना मिलते ही जिले भर से गुरुवार को रावत समाज के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने एडीए की कार्रवाई का विरोध करते हुए रास्ता जाम कर दिया। जाम लगने से जनाना अस्पताल से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope