अजमेर। राजस्थान राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री गौरव बजाड को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। श्री बजाड़ अजमेर के मूल निवासी है। अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ का 16वें अधिवेशन की जयपुर के ओटीएस में साधारण सभा में रविवार को सर्वसम्मति से श्री बजाड को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है अखिल भारतीय राज्य नागरिक प्रशासनिक सेवा महासंघ, लगभग बाईस हजार राज्य सिविल एवं प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का राष्ट्रीय महासंघ है। अजमेर के श्री बजाड के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने से राजस्थान सहित समस्त अन्य राज्यों के प्रशासनिक संघों में भी खुशी की लहर दिखाई दी ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने संबोधन में सबको साथ लेकर चलने और भविष्य की चुनौतियों से एक साथ मिलकर लड़ने की बात कही। श्री बजाड ने कहा कि इस अधिवेशन पर विभिन्न राज्यो के प्रशासनिक संघों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर निःसंदेह बेहतरीन काम करने का प्रयास करेंगे और एक परिवार की तरह मिलकर बेहतरीन का प्रयास करेंगे।
ओडिशा ट्रेन हादसा - 280 रेल यात्रियों की मौत, 900 लोग घायल, PM ने की उच्च स्तरीय बैठक
बीमार पत्नी से मिले मनीष सिसोदिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया
Daily Horoscope