• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

84 लाख राम नाम अंकन पूर्ण करने वाले राम भक्तों का हुआ सम्मान

Ram devotees who completed 84 lakh Ram name markings honored - Ajmer News in Hindi

अजमेर। हाथों में लाठी, सिर पर पूर्ण सफेदी ले चुके केश, कंपकंपाते हाथ पर राम नाम लेखन की लगन उम्र को मानो थाम चुकी है। कमोबेश कुछ ऐसा ही नजारा था बुधवार को 84 लाख और इससे भी अधिक राम नामांकन पूर्ण कर सम्मान पाने वाले राम भक्तों का। श्रीराम नाम धन संग्रह बैंक की ओर सर्वाधिक राम नाम लेखन का संकल्प पूरा कर लेने वाले सदस्यों का प्रमाण पत्र, मैडल प्रदान कर बहुमान किया गया। आजाद पार्क में चल रही 100 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव ऐसी ही देव तुल्य विभूतियों की भक्ति का साक्षात रूप है। संस्था संस्थापक बालकृष्ण पुरोहित ने बताया कि सम्मान पाने वालों में ईश्वर सिंह भाटी, हरी सिंह राठौड, प्रमिला कौशिक, उम्मेदाराम चौधरी, तारादेवी शर्मा, बालकिशन टेलर, भानुप्रताप सिंह, रजनी चौहान, ज्योति राठोड, ब्रहम प्रकाश वर्मा, विष्णुदत्त शर्मा समेत 135 राम भक्त शामिल थे। वयोवृद्ध मोहन प्रकाश माथुर पर रामकृपा ऐसी बरसी कि उन्होंने कई बार 84 लाख राम नाम लेखन कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया। संस्था से जुडे 3500 राम भक्त 84 लाख राम नाम लेखन पूर्ण कर चुके हैं। शाहपुरा जिले के कुडिया खुर्द निवासी वयोवृद्ध मोहनलाल पुरोहित बीते दो दशक से 100 गांवों में राम नाम की रिक्त पुस्तिकाओं का भक्तों में वितरण और उनका संकलन कर रहे हैं। ऐसे सेवाभावी का भी अभिनंदन किया गया।
राम नाम परिक्रमा का चौथा दिन, 22 तक चलेगीः
परिक्रमा आयोजन कमेटी के सहसंयोेजक सत्यनारायण भंसाली ने बताया कि आजाद पार्क में चल रही 100 अरब हस्त लिखित श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव के चौथे दिन अयोध्या नगरी रामभक्तों से अटी रही। सुबह 8 बजे परिक्रमा आरंभ होने के साथ देर रात तक होने वाले धार्मिेक आयोजनों का रामभक्तों ने खूब आनंद उठाया। परिक्रमा 22 जनवरी तक चलेगी। प्रतिदिन सुंदरकांड, संतों का आशीर्वचन, महाआरती, रामोत्सव जैसे धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं।
संगीतमय सुदरकांड में राम नाम की लूटः
बुधवार को श्रीरामचरित मानस मंडल की ओर से सुंदरकांड की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। शीला फडके, विजय कुमार अग्रवाल, महेश शर्मा, प्रकाश शर्मा, गोपाल यादव, पप्पू सिंह, द्वारका माथुर, पप्पू भाई ने राम चंद्र कृपालु भज मन सम्पुट के साथ सुंदरकांड पाठ का आरंभ किया तो श्रोताओं ने जय श्रीराम के उदघोष सेे पांडाल गुंजायमान कर दिया। पाठ के बीच में राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट जैसे भजनों की प्रस्तुति सेे श्रोता भावविभोर होे गए। राम नाम बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख रमेश पारीक के साथ सुनीता पारीक, राम शरण सोनी, नाथूलाल खेंडेलवाल, कृष्ण मोहन पारीक ने सुंदरकांड मंडली का स्वागत सत्कार किया।
18 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रमः
आयोजक समिति के पदाधिकारी उमेश गर्ग ने बताया कि सुन्दरकाण्ड पाठ दोपहर 2 बजे से श्री श्याम मानस मंडल करेगा। शाम 5 बजे से हरीशेवा उदासीन सनातन आश्रम भीलवाडा के महामंडलेश्वर हंसरामजी व बडा रामद्वारा जोधपुर के स्वामी हरीराम महाराज के आशीर्वचन होंगे। महाआरती शाम 6 बजे होगी। इसमें संत, अतिथि व विशिष्ट अतिथि भंवरलाल यादव, गोपाल शर्मा चोयल, शारदा ज्ञानेश गुप्ता व सीमा रवि गुप्ता समेत गणमान्यजन शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ram devotees who completed 84 lakh Ram name markings honored
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer, stick, gray hair, dedication, writing, ram, trembling hand, age, wednesday, 84 lakh, ram devotees, nominations, honours, shri ram naam dhan sangrahan bank, certificates, medals, 100 billion handwritten shri ram naam mahamantra parikrama mahotsav, azad park, devotion, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved