• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थान पटवार संघ ने किया प्रदर्शन: 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जयपुर में आंदोलन की चेतावनी

Rajasthan Patwar Sangh demonstrated: Warning of agitation in Jaipur over 10 point demands - Ajmer News in Hindi

अजमेर। राजस्थान पटवार संघ के पटवारियों ने सोमवार को अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर रैली और प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने कलेक्टर लोकबंधु को प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो जयपुर में विशाल रैली और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पटवार संघ अजमेर जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी ने बताया कि सभी पटवारी पिछले आठ दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं और तहसील व उपखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमारी मांगें लंबे समय से अनदेखी की जा रही हैं। इसके विरोध में आज अजमेर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया है।" प्रमुख मांगें
पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करना : ग्रेड पे 3600 (एल-10) करने की मांग।
गिरदावरी ऐप में संशोधन : ऐप में बदलाव कर इसे पटवारियों के अनुकूल बनाना और सर्वेयर नियुक्ति का विरोध।
नवीन पटवार मंडलों की स्वीकृति : 1035 नए पटवार मंडलों की वित्तीय स्वीकृति जल्द जारी करने की मांग।
लंबित डीपीसी का आयोजन : पटवारी से भू-अभिलेख निरीक्षक और नायब तहसीलदार पद की डीपीसी शीघ्र आयोजित हो।
भू-अभिलेख निरीक्षक पदों का निर्धारण : 752 नए सृजित पदों की स्वीकृति।
संसाधन उपलब्ध कराना : सभी पटवारियों को उच्च स्पेसिफिकेशन वाले टैबलेट, प्रिंटर और इंटरनेट सुविधा प्रदान की जाए।
पदोन्नति कोटा बढ़ाना : भू-अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार के लिए कोटा बढ़ाने की मांग।
वरिष्ठता सूची का पुनर्निर्धारण : नियम विरुद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त कर नई सूची जारी की जाए।
हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्ते में बढ़ोतरी : हार्ड ड्यूटी भत्ता 2250 से बढ़ाकर 5000 रुपये और स्टेशनरी भत्ता 400 से बढ़ाकर 1000 रुपये किया जाए।
तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण।
संघ का विरोध जारी
पटवारियों का कहना है कि वे अपनी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। राज्य सरकार से सकारात्मक कदम की अपेक्षा रखते हुए उन्होंने साफ किया है कि अगर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो यह आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।
सरकार की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पटवार संघ ने सभी पटवारियों से एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthan Patwar Sangh demonstrated: Warning of agitation in Jaipur over 10 point demands
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, patwar sangh, demonstrated, warning, agitation, jaipur, point, demands, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved