अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 9 से 11 अगस्त तक आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 9 जुलाई है। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ विद्यार्थी 16 जुलाई तक शुल्क जमा कर सकेंगे। बोर्ड ने मंगलवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि पूरक परीक्षा प्रायोगिक 1 अगस्त को ली जाएंगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं गुरुवार 9 अगस्त से शुरू होंगी और 11 अगस्त शनिवार को पूरी होंगी। विद्यार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क सोमवार 09 जुलाई, तक जमा कर सकेंगे। जबकि एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित सोमवार 16 जुलाई तक शुल्क जमा किया जा सकेगा। बोर्ड ने असाधारण विलंब शुल्क 1500 रुपए तथा परीक्षा शुल्क सहित परीक्षा प्रारंभ होने तक शुल्क जमा करा कर परीक्षा में बैठने की भी व्यवस्था की है।
ऑनलाइन जमा होगा शुल्क
विद्यालयों द्वारा पूरक परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा कराने की व्यवस्था की गई है। बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करके परीक्षा शुल्क की अग्रेषण सूची एवं चालान मुद्रित कर राजस्थान में स्थित बड़ौदा राज. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा आई.सी.आई.सी.आई. बैंक की किसी भी शाखा में जमा करा सकेंगें। पूरक परीक्षा हेतु पृथक से कोई आवेदन पत्र नहीं भरना है। बैंकों द्वारा रू. 20 रुपए प्रति चालान कमीशन चार्ज किया जायेगा।
ये होगा शुल्क
नियमित परीक्षार्थी 600 रुपए
स्वयंपाठी परीक्षार्थी 650 रुपए
प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपए प्रति विषय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope