अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 2025 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में करक्शन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर तय की है। इस बार लगभग 20 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा के अनुसार, छात्र अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं या निम्नलिखित फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- 0145-2632866
- 0145-2632867
- 0145-2632868
- 0145-2627454
उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यवसायिक) और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि माध्यमिक, माध्यमिक (व्यवसायिक) और प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से प्रारंभ होगी।
संशोधन के लिए उपलब्ध जानकारी: छात्र निम्नलिखित 11 प्रकार की पूर्व में भरी गई सूचनाओं में करक्शन कर सकते हैं:
1. माता-पिता के नाम (केवल स्पेलिंग)
2. लिंग (Gender)
3. माध्यम (Medium)
4. बी.पी.एल. (B.P.L.)
5. जाति श्रेणी (Cast Category)
6. पता और फोन नंबर
7. अन्य (Other Special Code) (टोकन शुल्क वाले छात्रों को छोड़कर)
8. श्रेणी (Category)
9. पूर्व शैक्षणिक योग्यता
10. फोटो और हस्ताक्षर स्केनिंग
11. पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक/दिनांक
संशोधन में असमर्थ जानकारी: छात्र इन 5 सूचनाओं में करक्शन नहीं कर पाएंगे:
1. परीक्षार्थी का नाम और जन्मतिथि
2. प्रायोगिक विषय जिनमें प्रायोगिक शुल्क है
3. अतिरिक्त विषय (Additional Subject) नहीं जोड़ा जा सकेगा
4. वर्ग परिवर्तन के कारण प्रायोगिक विषय के लिए अलग से शुल्क का भुगतान
5. ऐसे सभी संशोधन जिनमें अतिरिक्त शुल्क अपेक्षित हो, ऑनलाइन नहीं किए जा सकेंगे।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस मौके का लाभ उठाकर समय पर करक्शन करवा लें।
झारखंड विधानसभा चुनाव - पहले चरण की 43 सीटों के लिए मतदान जारी
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव - 7 सीटों के लिए मतदान जारी
जब अमित शाह पैदा भी नहीं हुए थे, कांग्रेस ने तभी दे दिया था आरक्षण - प्रमोद तिवारी
Daily Horoscope