अजमेर। सिन्धी समाज अजमेर का एक प्रतिनिधि मण्डल शनिवार को जयपुर प्रदेश कार्यालय पहुंचा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी जोशी, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उप नेता सतीश पूनिया से मिलकर अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवाननी के स्थान पर सिन्धी समाज के ही किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट दिए जाने की मांग की।
प्रतिनिधि मण्डल ने पत्र में लिखा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए राजनीति में उसका प्रतिनिधित्व होना जरूरी है। देश की आजादी व सिंध के बंटवारे के बाद अजमेर पश्चिम और अब अजमेर उत्तर के नाम से जाने जाते है। भारतीय जनता पार्टी जो पूर्व में जनसंघ के नाम से जानी जाती थी, ने सदैव सिंधी समाज के व्यक्ति को ही आपने प्रत्याशी बनाया है। इसके लिए समाज भाजपा का धन्यवाद करता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्तमान विधायक वासुदेव देवनानी द्वारा पिछले 20 वर्षों में सिंधी समाज के किसी भी व्यक्ति को राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में तैयार नहीं किया है। यहां तक की पहले जहां अजमेर में 32 वार्ड में से 12 सीटों पर सिंधी समाज का पार्षद बनता था, वहीं वार्डों की संख्या 80 वार्ड हो जाने के बाद अब सिंधी समाज की सीटें 3 या 4 तक सिमट गई हैं।
समाज के किसी भी कार्यकर्त्ता को पार्षद से ऊपर जनप्रतिनिधि बनने का मौका नहीं दिया जाता है एवं ना ही संगठन में किसी को भी प्रतिनिधित्व करने का दायित्व दिया गया है। यहां तक की जिनके पास दायित्व था उन्हें रोकने का भरपूर प्रयास किया जाता रहा है। अपने आस-पास ऐसे व्यक्तियों को साथ रखा जिनका निजी स्वार्थ हो एवं जिनमें संगठन के प्रति किसी तरह का समर्पण का भाव नहीं हो।
अनैतिक काम करने वाले लोगों को अपने साथ रखकर व उन्हें शह देकर संगठन व समाज को क्षति ही पहुंचाई गई है। पिछले कई वर्षों से सिंधी समाज की निजी स्वार्थ के चलते पूरी तरह उपेक्षा की जाती रही है। इनके कार्यकाल में ना तो सिन्धी विद्यालयों को बढाया गया, बल्कि बंद करवाया गया। साथ विषय लेकर अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों व सिन्धी विद्यालय प्रबंधन को सहयोग ना देकर कोई उपलब्धि नहीं करवाई गई है।
सिन्धी समाज के लिए कोई बडा स्थाई केन्द्र नहीं प्रारम्भ करवाया गया जो उपलब्धि गिनाई जा सके।
हमारा आपसे करबद्ध अनुरोध है कि समाज हिन्दुत्व व सनातन धर्म की रक्षा के लिए ही सिंध छोड़कर आया था, हमारा वोट भाजपा को ही जाता है। वर्तमान स्थानीय विधायक समाज के किसी भी कार्यों को आगे बढ़ाने में कोई योगदान अथवा सहयोग नहीं दे रहे हैं।
यह मांग भी रखी गई कि आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर से भाजपा के ही किसी स्थानीय कार्यकर्त्ता को टिकट दे जिससे हमारा विधानसभा में अजमेर का मजबूत प्रतिनिधित्व कायम रह सकें।
प्रतिनिधी मण्डल में अध्यक्ष हरी चंदनाणी, सचिव प्रेम केवलरामाणी, भगवान साधवाणी, नरेन्द्र बसराणी, दिलीप भूरानी, रमेश टिलवाणी, रमेश प्रियानी, साजन छबलाणी, जनक मूलानी, नरेश जोधानी, वीरेन्द्र लालवानी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि अजमेर से जयपुर गए।
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : मंदिर-मस्जिद विवादों पर अदालतें कोई आदेश न दें, सर्वे का आदेश भी न करें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope