अजमेर। राज्यपाल कल्याण सिंह की तरफ से शनिवार को अजमेर के प्रसिद्ध सूफी सन्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की गई। ख्वाजा साहब के 807 वें सालाना उर्स के मौके पर राज्य में खुशहाली और समृद्धि की कामना के साथ राज्यपाल सिंह ने सभी जायरीनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्यपाल कल्याण सिंह के परिसहाय डाॅ. दीपक और सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) डाॅ. लोकेश चन्द्र शर्मा ने शनिवार को सुबह दस बजे मज़ार शरीफ पर चादर पेश की। खादिम मुकद्दस मोईनी ने उन्हें जियारत कराई। अंजुमन के पदाधिकारियों व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने चादर की अगवानी की। दरगाह पहुंचने पर अधिकारियों की दस्तारबंदी की गई। सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) अधिकारी डाॅ. लोकेश चन्द्र शर्मा ने राज्यपाल कल्याण सिंह का सन्देश पढ़कर सुनाया। राज्यपाल सिंह ने अपने संदेश में कहा है कि ‘‘ ख्वाजा साहब ने इन्सानी मोहब्बत का पैगाम दिया। गरीब और यतीमों की मदद करने के कारण ही उन्हें गरीब नवाज के रूप में जाना जाता है। सालाना उर्स के मुबारक मौके पर मैं, प्रदेशवासियों को बधाई देता हूँ। मैं, प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए दुआ करता हूँ।
उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल का हुआ अंतिम संस्कार, पत्नी ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग
उदयपुर हत्याकांड : आरोपी मोहम्मद गौस का है पाकिस्तान से संबंध, 10 दिन पहले बनाई थी कन्हैया की हत्या की साजिश
महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट में देशमुख और मलिक को वोट देने की इजाजत देने की याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Daily Horoscope