अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से कर सकेंगे। आवेदन 30 नवंबर को रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी प्रारूप http://rajeduboard.gov.in/reet2017 से डाउनलोड कर लें आैर उसे ऑनलाइन आवेदन से पूर्व हाथ से भर लें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सभी प्रविष्टियों की जांच करने के बाद आश्वस्त होने पर ऑनलाइन आवेदन करें। इससे गलतियों की संभावना नहीं रहेगी। यदि ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की कोई गलती हो जाती है तो सिर्फ एक अवसर ही अभ्यर्थी को ऑनलाइन करेक्शन का दिया जाएगा। इसके बाद किसी तरह के करेक्शन की अनुमति नहीं होगी।
रीट का आयोजन आगामी 11 फरवरी 2018 को राज्यभर में किया जाएगा। दो पारियों में परीक्षा होगी। द्वितीय स्तर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आैर प्रथम स्तर की परीक्षा दोपहर 2.30 से सांय 5 बजे तक आयोजित होगी। रीट की वेबसाइट से 1 फरवरी को प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे।
चालान मुद्रित कर निर्धारित बैंकों की शाखा पर शुल्क जमा 6 नवंबर से 27 नवंबर तक करवाया जा सकेगा। प्रथम स्तर या द्वितीय स्तर दोनों में एक परीक्षा के लिए शुल्क 550 रुपए है। जबकि दोनों परीक्षाओं के लिए 750 रुपए शुल्क निर्धारित है। रीट आैर आरटेट परीक्षा का स्तर समान है। यदि कोई अभ्यर्थी रीट आैर आरटेट दोनों परीक्षाओं को उत्तीर्ण करता है तो वे सभी परीक्षाओं में सर्वोच्च परिणाम का लाभ प्राप्त कर सकेगा।
VMOU B.Ed (ODL) Registration Extended till June 9, 2022, Apply Now
उबर दिसंबर तक भारत में 500 तकनीकी विशेषज्ञों को करेगी नियुक्त
राजस्थान में सभी सरकारी नौकरियों के लिए अब होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
Daily Horoscope