अजमेर। भीलवाड़ा में 2 पुलिस जवानों की हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड गांव डोली थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर निवासी 100000 इनामी मुलजिम राजूराम उर्फ फौजी पुत्र करना राम बिश्नोई को विशेष टीम ने शनिवार को जोधपुर में बनाड़ थाना इलाके के खोखरिया गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि पुलिस के 2 जवानों की हत्या के मामले में पूर्व में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी राजू फौजी 8 महीनों से फरार चल रहा था। जिसके विरुद्ध जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, भीलवाड़ा, राजसमन्द व जालोर जिले में 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह है मामला
महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज एस सेंगाथिर ने बताया कि 10 व 11 अप्रैल 2021 की रात थाना कोटडी व थाना रायला क्षेत्र में पुलिस जाब्ता द्वारा मादक पदार्थों से भरी दो पिकअप व दो स्कॉर्पियो में सवार तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो इन 4 गाड़ियों में सवार बदमाशों ने पुलिस जाब्ते पर फायरिंग कर दी। जिसमें कोटडी थाने के कॉन्स्टेबल ऊंकार रायका व रायला थाने के कॉन्स्टेबल पवन कुमार की गोली लगने से दौराने इलाज उनकी मृत्यु हो गई थी। मुठभेड़ में बदमाश डोडा पोस्त से भरी एक पिक अप छोड़कर काली स्कॉर्पियो में फरार हो गए थे। काली स्कार्पियो पुलिस ने थाना भीम जिला राजसमंद के डूंगा का खेड़ा से जप्त की। इस संबंध में भीलवाड़ा के थाना कोटडी व रायला व राजसमंद के भीम थाने में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व हत्या इत्यादि का मामला दर्ज कर सभी प्रकरणों की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा को सौंपी गई। अनुसंधान के दौरान दो वाहन एवं दो पिस्टल, एक रायफल व 95 कारतूस जब्त किए गए।
महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा राजू फौजी व पाबूराम पर एक एक लाख की नाम राशि घोषित की गई। महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज के सुपरविजन में एसआईटी का गठन किया जा कर भारत के विभिन्न राज्यों अरुणाचल प्रदेश पंजाब मणिपुर दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र गुजरात मैं तलाश की गई
जांच के दौरान इस मामले में पूर्व में 14 अभियुक्तों सुनील डूडी निवासी थाना बिलाड़ा जोधपुर, रामदेव जाट निवासी थाना डांगियावास जोधपुर, नेतराम विश्नोई निवासी थाना भोपालगढ़ जोधपुर, रामनिवास जाट थाना भोपालगढ़ जोधपुर, पारस जाट थाना डांगियावास जोधपुर, रामदीन उर्फ विकास उर्फ विक्की जाट निवासी थाना भोपालगढ़ जोधपुर, सुनील राम विश्नोई निवासी थाना बनाड़ जोधपुर, महेश कुमार जाट निवासी थाना रींगस जिला सीकर, दिनेश विश्नोई निवासी थाना फलोदी जोधपुर, यशवंत उर्फ बंटी भायल निवासी थाना सिवाना बाड़मेर, पुष्पेंद्र गौड़ निवासी थाना शास्त्री नगर जोधपुर, प्रकाश विश्नोई निवासी थाना लूणी जिला जोधपुर व पाबू राम गोरसिया थाना बागोड़ा जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश रमेश विश्नोई जिला चित्तौड़गढ़ ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था।
सेंगाथिर ने बताया कि मुख्य आरोपी राजेश उर्फ राजू फौजी की गिरफ्तारी हेतु गठित विशेष टीम 8 महीनों से लगातार सभी राज्यों में राजू फौजी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी एवं उसके साथियों पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी बीच मुखबिर ने अजमेर रेंज की गठित टीम को सूचना दी कि राजू फौजी अभी जोधपुर में बनाड़ थाने के खोखरिया गांव के आसपास रुका हुआ है। सूचना पर जोधपुर कमिश्नर से बात कर डीसीपी भुवन भूषण की निगरानी में थानाधिकारी बनाड़ सीताराम खोजा व थानाधिकारी डांगियावास कन्हैया लाल की विशेष टीम के साथ समन्वय स्थापित कर अजमेर रेंज की टीम ने संयुक्त रूप से राजू फौजी के ठिकाने पर दबिश दी, पर तत्समय राजू फौजी वहां नहीं मिला।
मुखबिर ने दुबारा टीम को सूचना दी कि अभी राजू फौजी कहीं गया है, सुबह वापस आएगा। सूचना पर छिपाव हासिल कर टीमें रात भर राजू फौजी के ठिकाने के पास रुकी रही। सुबह राजू फौजी मादक पदार्थों का वितरण कर अपने ठिकाने पर मोटरसाइकिल से पहुंचा तो मकान में घुसते समय उसे पुलिस होने का अंदेशा हो गया। पुलिस टीम को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की जिससे राजू फौजी की दोनों पैरों में गोली लगने तथा भागते समय गिरने से शरीर पर चोट आ गई थी। जिसे इलाज हेतु जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री,नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा स्पीकर
राजस्थान के नए सीएम पर फैसला मंगलवार को, शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक
शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा
Daily Horoscope