|
अजमेर। अजमेर के वैशाली नगर में एक महिला से मोबाइल छीनने की घटना सामने आई है। मेडिकल स्टोर से दवा लेकर लौट रही राधा रूपानी नामक महिला का तीन बदमाशों ने पीछा कर मोबाइल छीन लिया। घटना चौरसियावास रोड पर 14 जनवरी 2025 की शाम करीब 4 बजे की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राधा ने बताया कि जब वह घर पहुंचने ही वाली थी, तभी एक काली हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन युवक पीछे से आए। बाइक चालक ने पीली जैकेट पहनी हुई थी, जबकि पीछे बैठे युवकों ने काली और सफेद जैकेट पहन रखी थी।
महिला ने तुरंत बाइक का नंबर नोट किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर तीनों संदिग्ध युवक कैमरे में कैद हो गए। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक नंबर और फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि संदिग्धों की पहचान कर उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope