• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेगा जॉब फेयर संभाग स्तरीय मेला 20 एवं 21 अप्रेल को

Mega job fair division level fair on 20 and 21 April - Ajmer News in Hindi

अजमेर। अजमेर में संभाग स्तर का मेगा जॉब फेयर 20 एवं 21 अप्रेल को चन्द्रवरदाई नगर, स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि अजमेर संभाग का मेगा जॉब फेयर आगामी 20 एवं 21 अप्रेल को चन्द्रवरदाई नगर स्थित स्टेडियम में आयोजित होगा। संभाग स्तर के मेगा जॉब फेयर की श्रृंखला में यह पांचवा मेगा जॉब फेयर है। इससे पहले 4 मेगा जॉब फेयर जयपुर, बीकानेर, उदयपुर एवं भरतपुर संभाग में आयोजित किये जा चुके है। इन मेगा जॉब फेयर में युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला है। इस मेगा जॉब फेयर में एम्प्लॉयर के रूप में 21 से अधिक सेक्टर्स की 60 कम्पनियांं रजिस्टे्रशन कर चुकी है। विभिन्न कम्पनियों द्वारा 14 हजार 591 वेकेन्सी के लिये आशार्थियों का चयन किया जायेगा। मेगा जॉब मेले मेें शामिल होने वाली प्रमुख कम्पनियों में बारबीक्यू , नेशन हॉसपिटेलिटी, ई कॉम एक्सप्रेस, पेटीएम, हॉवेल्स ईण्डिया, एल. एण्ड टी. फाईनेन्स सर्विस, मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, एससीएम. गारमेन्ट, जेबीएम ग्रुप आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों के द्वारा युवा आशार्थियों का रजिस्ट्रेशन महत्वपूर्ण चरण रहेगा। इसके लिये केन्डिडेट रजिस्टे्रशन क्यू आर कोड को प्रशासनिक सूचना, प्रेस, कॉलेज, दूसरे संस्थानों के द्वारा अधिक से अधिक आशार्थियों तक पहुंचाया जायेगा। केन्डिडेट रजिस्टे्रशन क्यू आर कोड जिला प्रशासन अजमेर की वेबसाईट एवं फेसबुक पेज पर भी प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त क्यू आर कोड के फ्लेक्स भी शहर में विभिन्न प्रमुख सरकारी कार्यालयों, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर लगवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बेरोजगार युवा एवं विद्यार्थी जिला प्रशासन के ट्विटर अकाउंट https://twitter.com/Dmajmer फेसबुक अकाउंट https:// www.facebook.com/ AjmerDM ओपन करके भी रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। लिंक प्रशासन की आधिकारिक सोशल मीडिया साइट्स पर शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mega job fair division level fair on 20 and 21 April
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer, divisional level mega job fair, chandravardai nagar, stadium, district collector, ansh deep, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved