अजमेर। अजमेर जिले के ब्यावर में रेंज क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में शराब पार्टी करने के मामले में जांच शुरू हाे गई है। मुख्य वन संरक्षक ने उप वन संरक्षक को मामले की जांच करने के बाद 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। उप वन संरक्षक सुनील चिद्री ने कार्मिकों को नोटिस देकर बयान दर्ज करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य वन संरक्षक विजय एन ने समाचार पत्रों में इस संबंध में प्रकाशित खबरों और शराब पार्टी के वायरल हुए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए उप वन संरक्षक सुनील चिद्री को इसकी 3 दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। वन संरक्षक सुनील चिद्री ने बताया कि उन्हें सोमवार को ही जांच के आदेश मिले हैं। मामले में कार्मिकों को नोटिस जारी कर बयान दर्ज करवाने की कार्रवाई जारी है। जांच में कोई भी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि रविवार रात ब्यावर के देलवाड़ा रोड स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में कुछ कार्मिक शराब पार्टी कर रहे थे। कुछ लोगों ने फोटो खींची और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस को मौके पर सिर्फ रेंज के चौकीदार ही मिले थे। रेंजर जोगेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से कहा था कि यहां कोई शराब पार्टी नहीं हुई।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री
ओडिशा ट्रेन हादसा: प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेशों के लिए वैश्विक नेताओं का आभार जताया
कर्नाटक: गारंटी का वादा पूरा करने के बाद 2024 चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस
Daily Horoscope