• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जारी रहेगा विधायक संवाद कार्यक्रम, हमने चार साल में पूरे किए अधिकांश वादे-देवनानी

Legislative dialogue program will continue, most of the promises we made in four years - Devnani - Ajmer News in Hindi

अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि हमने पिछले चार साल में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश वादे पूरे किए हैं। विधानसभा क्षेत्र आज प्रगतिपथ पर अग्रसर है। प्रत्येक वार्ड में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं। विधायक संवाद कार्यक्रम के दौरान सड़क, पानी एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं की जानकारी मिली है। इन्हें निस्तारित करने के लिए शीघ्र समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आने वाले दिनों में शहर में स्मार्ट क्लास, 24 घण्टे में जलापूर्ति, साइर्ंस पार्क सहित अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर जिले में विधायक संवाद कार्यक्रम के दौरान विकास कायोर्ं की जानकारी देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए हैं। शहर में 28 नगर निगम वार्ड तथा क्षेत्र के 7 गांवों में करोड़ों रुपए के काम करवाए गए हैं। हमने बिना भेदभाव प्रत्येक क्षेत्र का विकास किया । हाल ही विधायक संवाद कार्यक्रम में कुछ क्षेत्रों में लोगों ने पानी की कम प्रेशर एवं कम समय आपूर्ति की शिकायत की थी। इन समस्याओं के निराकरण के लिए जलदाय विभाग को निर्देशित किया गया है। अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को भी शीघ्र निस्तारित किया जाएगा।
देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ की लागत से नई सडकें, 117 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, 149 करोड़ की लागत से विद्युत व्यवस्था , 10 करोड़ की लागत से स्कूलों में कक्षा कक्ष व अन्य भौतिक संसाधन तथा 25 करोड़ रुपए की लागत से चिकित्सा व्यवस्था में विकास कार्य करवाए गए हैं। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अजमेर शहर को एलीवेटेड रोड की सौगात मिलेगी। करीब 220 करोड़ की लागत से बनने वाला यह एलीवेटेड रोड शहर की यातायात समस्या का समाधान करेगा। इसी तरह स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के स्कूलों में 2 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे। पेयजल समस्या के निराकरण के लिए 60 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइनें डाली जानी प्रस्तावित हैं, इनमें से 16 किलोमीटर लाइनों का काम पूरा हो चुका है। शेष डाली जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शहर को नए रंग रूप में सुभाष उद्यान, नगर वन उद्यान तथा जवाहर स्कूल में इनडोर स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। साइंस पार्क का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा सुदृढ़ीकरण के लिए जिले में डीएमएफटी मद से 18.5 करोड़ के काम स्वीकृत हो गए हैं तथा शीघ्र ही 13 करोड़ की नई मंजूरी जारी की जाएगी। जिले के अधिकांश स्कूलों में निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Legislative dialogue program will continue, most of the promises we made in four years - Devnani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, ajmer news, state edcution minister, vasudev devnani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved