अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों के बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।बोर्ड की वर्ष 2019 की परीक्षा में कुछ नए परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। साथ ही पूर्व के कुछ केंद्र बदले जाएंगे। बोर्ड ने नए परीक्षा केंद्रों के लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने कहा कि बोर्ड की अगले साल की परीक्षा के लिए अपने विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाने या अपने विद्यालय का परीक्षा केंद्र परिवर्तन कराने के इच्छुक विद्यालयों को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा के माध्यम से आवेदन करना होगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह भी तय किया है कि 10 किलोमीटर से अधिक दूरी पर आवंटित परीक्षा केंद्र वाले विद्यालय भी निकटतम परीक्षा केंद्र का विकल्प देते हुए केंद्र परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकेंगे।
मानदंड पूरे होंगे तो ही बनेगा केंद्र
सचिव ने कहा कि निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही परीक्षा केंद्रों पर स्थान उपलब्धता के आधार पर बोर्ड द्वारा केंद्र परिवर्तन या नया परीक्षा केंद्र बनाने पर विचार किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में उचित प्रस्ताव तैयार कर अगस्त में होने वाली केंद्र समिति की प्रारंभिक बैठक में प्रस्तुत कर सकेंगे। आवेदन का प्रारूप बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराया गया है।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope