किशनगढ़, अजमेर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की
जनकल्याणकारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा हो रही है। सरकार रिपीट होने पर ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए हमने जो 7 गारंटियां दी हैं उन्हें लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि गौसेवा के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। गत
सरकारों द्वारा दिए गए अनुदान से कहीं अधिक अनुदान गायों के लिए हमारी सरकार ने
दिया है। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ की धरती पर उमड़ा जनसैलाब कांग्रेस पार्टी के
लिए भारी समर्थन को इंगित करता है। विकास चौधरी क्षेत्र के समर्पित युवानेता हैं, इनका
कांग्रेस से जुड़कर प्रत्याशी बनना खुशी की बात है। मेरी तरह इन्होंने भी छात्र राजनीति
से अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत की। आप इन्हें भारी मतों से जिताकर कांग्रेस
सरकार रिपीट करने में अपनी भागीदारी निभाएं।
गहलोत शनिवार को अजमेर के किशनगढ़ में कांग्रेस गारंटी संवाद के दौरान
आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किशनगढ़ से मेरा विशेष
लगाव है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण हेतु किशनगढ का चुनाव मेरा ही निर्णय था।
यहां के मार्बल व्यवसायियों ने मुझसे हवाई सेवा से किशनगढ़ को जोड़ने की मांग मुझसे
की थी। आज यहां हवाई अड्डा संचालित है। इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या
को बीसलपुर का पानी लाकर दूर किया गया। यहां वर्तमान कार्यकाल में नए अस्पताल,
महाविद्यालय, प्रशासनिक कार्यालय, औद्योगिक केन्द्र, कृषि मंडी आदि विकसित किए गए
हैं। सड़क तंत्र को विकसित करने के लिए 200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। बीजेपी
ने प्रदेश में 7 सांसदों को चुनाव में उतारा है। इससे साफ पता चलता है कि उनके पास
उम्मीदवारों की कमी है।
कांग्रेस पार्टी दे रही 7 गारंटियां
गहलोत ने कहा कि जनता का पैसा जनहित में लगाना हमारा ध्येय है। मैंने 7 गारंटी जनता को दी है। माता-बहनों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए देने की गारंटी इनमें शामिल है। साथ ही, गायोें-भैंसों का गोबर एवं गौमूत्र खरीदने की भी गारंटी दी गई है। इससे पशुपालकों को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं की संख्या में कमी आएगी एवं गौधन का संरक्षण हो पाएगा। तीसरीगारंटी के तहत सरकारी काॅलेज में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटाॅप एवं टेबलेट दिए जाएंगे।
चैथी गारंटी में प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों को 15 लाख रुपए तक की आर्थिक
सहायता दी जाएगी। पांचवीं गारंटी में विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
दी जाएगी। अंग्रेजी आज अंतर्राष्ट्रीय भाषा के साथ-साथ टेक्नोलाॅजी की भाषा भी है।
आज प्रदेश में 3 हजार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 6 लाख से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं।
छठी गारंटी के तहत 1.05 करोड़ लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर दिए जाएंगे।
सातवीं गारंटी के तहत कर्मचारियों के लिए ओपीएस के संबंध में कानून पारित किया
जाएगा ताकि भविष्य में ओपीएस जारी रह सके।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope