अजमेर। महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्री बाई फुले स्मारक पुष्कर पर दो दिवसीय हर दिन ध्यान, हर दिल ध्यान के अन्तर्गत ध्यान योग शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महात्मा ज्योतिबा फुले सावित्रीबाई फुले स्मारक पुष्कर के अध्यक्ष श्री तारा चंद गहलोत ने बताया कि स्मारक के शुभारम्भ अवसर पर दो दिवसीय ध्यान शिविर का आयोजन हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान की थीम पर किया गया। जयपुर की हार्टफुलनेस प्रशिक्षक श्रीमती हेमलता ने प्रार्थना का महत्व, ध्यान एवं आंतरिक सफाई की संपूर्ण जानकारी शिविरार्थी भाई बहनों को दी
।इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री गिरीश गुप्ता का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिविर में गोविंद दगदी, राजेंद्र महावर, सीताराम सतरावाला, खेमचंद उबाना, पुखराज दगदी,सूरज दगदी, नाथू अजमेरा, दामोदर मुखिया, मनीष गहलोत, अजय सैनी तथा गोपाल गहलोत ने भाग लिया।
बाढ़ के कारण न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा
अमेरिका के साथ बातचीत में जयशंकर ने आतंकवाद के प्रति कनाडा के रवैये का मुद्दा उठाया
चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन, सेना में शामिल होंगे 156 'प्रचंड' लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर
Daily Horoscope