अजमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा शिक्षा एवं सूचना व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा का मंत्री बनने के बाद केकड़ी विधानसभा क्षेत्रा का दौरा यादगार बन गया। डॉ. शर्मा ने क्षेत्रावासियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं पर हाथों हाथ एक्शन लेते हुए अधिकारियों को तुरन्त निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा, चिकित्सा व्यवस्था, पेंशन, सरकारी आवास, रसद सहित अन्य योजनाएं आमजन को राहत देने के लिए है। इनमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। अधिकारी सजग रहकर समस्याओं का निराकरण के लिए काम करें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा का मंत्री बनने के बाद पहलीबार केकड़ी विधानसभा में आगमन पर 150 से अधिक जगहों पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नही है। हमने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था।
सरकार बनने के महज 10 दिनों के अन्दर हमनें यह वादा निभाया और किसानों का कर्जा माफ किया। राज्य सरकार का फोकस आम आदमी, गांव, गरीब और पीडि़त व्यक्तियों को राहत पहुंचाना है। इसके लिए महात्मा गांधी नरेगा, विभिन्न पेंशन योजनाएं, इंदिरा आवास योजना, खाद्य सुरक्षा अभिनियम, निशुल्क जांच व दवा योजना प्रत्येक गांव, ढ़ाणी एवं शहरों तक सुलभ पेयजल व बिजली सहित अन्य योजनाएं लागू की गई है। अधिकारी यह तय कर लें कि प्रत्येक पात्रा व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ मिलेगा।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope