अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्थगित की गई सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा विभाग)-2022 परीक्षा 29 जनवरी को 28 जिलों में होगी। ग्रुप-सी एवं डी के सामान्य ज्ञान प्रश्न-पत्र की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए है। केंडिडेट्स की सुविधा के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं आयोग कार्यालय में 27 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। किसी प्रकार की परेशानी होने पर यहां संपर्क किया जा सकेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आयोग सचिव एचएल अटल के मुताबिक अभ्यर्थियों को ग्रुप अनुसार अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। ग्रुप-सी में विज्ञान एवं पंजाबी विषय के अभ्यर्थी तथा ग्रुप-डी में संस्कृत एवं गणित विषय के अभ्यर्थी रखे गए हैं। ग्रुप-सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक एवं ग्रुप-डी की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकेगा।
गुजरात से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही यूपी पुलिस गाड़ियों में ईंधन भरवाने कुछ देर राजस्थान के उदयपुर में रुकी... देखें तस्वीरें
राहुल गांधी को संसद से अयोग्य घोषित करने के विरोध में यूथ कांग्रेस निकाला मशाल जुलूस, पुलिस ने रोका, कुछ लोगों को हिरासत में लिया
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope