अजमेर। कुंदन नगर स्थित राजपूत हॉस्टल में संचालित हिलव्यू टेनिस स्कूल आफ अकादमी पर आयोजित पांच दिवसीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मृति टेनिस प्रतियोगिता में रौनक दाधीच एवं उदविता सिंह ने सीनियर एवं जूनियर वर्ग में दोहरे खिताबों पर कब्जा जमाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव राहुल सिंह चौहान के अनुसार इस प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे 8 वर्ष आयु वर्ग (मिश्रित) में प्रथम- यश कगंवा द्वितीय कृतज्ञ, 10 वर्ष आयु वर्ग (मिश्रित) में प्रथम प्रिकेत द्वितीय यश कगंवा। 12 वर्ष आयु वर्ग (बॉयज) में प्रथम सौहार्द पांडे, द्वितीय निवान सोनी। 14 वर्ष आयु वर्ग (बॉयज) मंे प्रथम मनतेज सिंह, द्वितीय सौहार्द पांडे। 18 वर्ष आयु वर्ग (बॉयज) में प्रथम रौनक दाधीच, द्वितीय सौहार्द पांडे, 18 वर्ष आयु वर्ग (डबल्स) में प्रथम रौनक दाधीच एवं मनतेज एवं द्वितीय सौहार्द पांडे व लव कुमार। 12 वर्ष आयु वर्ग (गर्ल्स) में प्रथम - उदविता सिंह,उपविजेता प्रिंसी। 14 वर्ष आयु वर्ग (गर्ल्स) में प्रथम उदविता सिंह एवं द्वितीय पीहू रहे। प्रतियोगिता के अंतर्गत नव्या कोचर एवं अनहद सिंह बैंदी को सर्वश्रेष्ठ उभरते खिलाड़ी का सम्मान प्रदान किया गया।
समारोह समिति के खेल प्रभारी विनीत लोहिया के अनुसार सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को 2 जून रविवार को शाम 6 बजे तारागढ़ तलहटी स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope