• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

CRPF के जवानों ने अपनी जान पर खेल कर देश की अखंडता बनाई-देवनानी

CRPF jawans made the integrity of the country by playing on their own lives - Devanani - Ajmer News in Hindi

अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश की रक्षा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का अतुलनीय योगदान है। सीआरपीएफ के अनुशासित जवानों ने अपनी जान पर खेलकर भी देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखा। देश सदैव शहीद सैनिकों का ऋणी रहेगा। देश का प्रत्येक नागरिक और सरकार सेना और सीआरपीएफ जैसे संगठनों के प्रति नतमस्तक है। सरकार सदैव जवानों के साथ रहेगी।

देवनानी सोमवार को अजमेर स्थित शौर्य दिवस पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केन्द्र 2 में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल देश का ही नहीं विश्व का सबसे बडा अर्द्ध सैनिक बल है। इस बल ने अपने साहसिक एवं ऎतिहासिक क्रिया-कलापों के जरिए अपनी अनूठी पहचान बनाई है। बल ने 9 अप्रेल, 1965 को पाकिस्तान की सशस्त्र सेना की एक पूरी बिग्रेड के आक्रमण को सरदार व टॉक पोस्ट, रण ऑफ कच्छ में डेजर्ट हॉक नामक आपरेशन के जरिए पूरी तरह विफल करते हुए शौर्य एवं बलिदान की अनूठी मिसाल पेश की है। जिसे आज हम शौर्य दिवस के रूप में मना रहे हैं। इसी बल के जवानों ने हॉट स्पि्रंग नामक स्थान पर चीनी सेना का वीरता से मुकाबला करके शौर्य और बलिदान की दूसरी मिसाल पेश की।
उन्होंने कहा कि देश में अमन और शान्ति के लिए सीआरपीएफ को जहां भी तैनात किया गया वहां बल ने बहादुरी की मिसाल पेश की। रघुनाथ मन्दिर पर आतंकवादी हमला, राम जन्म भूमि पर आतंकवादी हमला, देश के लोकतंत्र के प्रतीक भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला, जम्मू एवं कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र में तैनाती, पूर्वोत्तर में अलगाववादियों और नक्सल समस्या से लड़ने की बात हो, ऎसे सभी मामलों में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों ने बहादुरी, वीरता और त्याग की मिसाल पेश की है।
देवनानी ने कहा कि हमारे बहादुर जवान कश्मीर के दुर्गम क्षेत्रों में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना एवं राज्य पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश सेवा का परिचय दे रहे है। प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकम्प हो या देश का आम चुनाव हो, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने अपनी ड्यूटी से उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमें अपने बहादुर जवानों के देशप्रेम , सेवा और उनके परिजनों के त्याग पर नाज है।
उन्होंने समारोह में उपस्थित सीआरपीएफ के जवानों तथा शहीदों के परिजनों को विश्वास दिलाया कि सरकार आपके साथ है। आपकी हर समस्या के निदान के लिए सरकार सदैव तत्पर एवं उत्तरदायी है।
कार्यक्रम में सीआरपीएफ में डयूटी के दौरान बहादुरी की मिसाल पेश करने वाले जवानों तथा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के डीआईजी एस.एस.शेखावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CRPF jawans made the integrity of the country by playing on their own lives - Devanani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, jaipur, crpf, edcucation minister vasudev devanani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved