|
अजमेर। भारतीय नागरिकों के अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने और कथित अमानवीय व्यवहार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर अजमेर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और केंद्र सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारतीय नागरिकों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर देशभर में रोष है, लेकिन भारत सरकार की चुप्पी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जो सरकार भारत को विश्व गुरु बनाने की बात कर रही थी, वह अपने ही नागरिकों के सम्मान की रक्षा नहीं कर पा रही है।
प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि विदेश मंत्रालय इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई कर रहा है और अब तक अमेरिका के खिलाफ कड़ा रुख क्यों नहीं अपनाया गया?
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और भारतीय नागरिकों के सम्मान की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
म्यांमार में शक्तिशाली भूंकप, बैंकॉक में भी कांपी धरती ,फ्लाईओवर ढहा
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार : विदेश मंत्री जयशंकर ने बताई संख्या, कहा - 'हमारी कड़ी नजर'
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, कई 'आप' विधायकों को सदन से किया गया बाहर
Daily Horoscope