|
अजमेर। भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने शनिवार को शहर और देहात जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर अजमेर स्थित पार्टी ऑफिस में इस घोषणा को किया। शहर जिला अध्यक्ष पद पर मौजूदा अध्यक्ष रमेश सोनी को फिर से कमान दी गई, जबकि देहात जिला अध्यक्ष पद पर जीतमल प्रजापति को चुना गया।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, चुनाव प्रभारी प्रसन्न मेहता, केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, विधायक शंकर सिंह रावत, रामस्वरूप लाम्बा, देवीशंकर भूतड़ा और अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देहात जिलाध्यक्ष पद के लिए कुल 6 दावेदारों ने नामांकन किया था, जिनमें जीतमल प्रजापति, शक्ति सिंह रावत, पवन जैन, महेंद्र सिंह मझेवाला, सुभाष वर्मा और आशीष सांड शामिल थे। हालांकि, जीतमल प्रजापति को छोड़कर सभी दावेदारों ने नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद उनका चयन घोषित किया गया।
भा.ज.पा. के प्रदेशाध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से जुट जाने का आह्वान किया, साथ ही इन दोनों अध्यक्षों को पार्टी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope