अजमेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अजमेर इकाई ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए संयुक्त निदेशक, राज्य बीमा, एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक प्रशासनिक सचिव सुनील कुमार जैन को परिवादी से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने अभियुक्त के घर औऱ अन्य ठिकानों पर छापेमारी करके तलाशी ली।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अजमेर इकाई को परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसके जीपीएफ के बकाया भुगतान की एवज में आरोपी अधिकारी द्वारा 8 हजार रुपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान द्वारा मय टीम के ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरओपी सुनील कुमार जैन को परिवादी से 7 हजार रपए की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लागू, राष्ट्रपति ने बताया कदम उठाने का कारण
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर देश के मुस्लिम संगठन चुप क्यों : शाहनवाज हुसैन
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि किसानों से वार्ता क्यों नहीं हो रही : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
Daily Horoscope