अजमेर। शहीद अविनाश माहेश्वरी भगवानगंज, अजमेर व श्री रामदरबार मूर्ति स्थापना की आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय शंकर भगवान मंदिर, देवनगर तारागढ़ रोड में प्रथम वर्ष गाँठ पर स्व लीलावती गोयल की स्मृति में उनके पति रामचन्द्र गोयल एवं स्थानीय विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में परम पूज्यअश्विन कुमार पाठक द्वारा संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उमाशंकर के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
अतिथि परिचय व संत महात्माओं का परिचय विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा के द्वारा कराया गया। उमाशंकर के मुख्राबिंद द्वारा 8757 वॉ पाठ प्रस्तुत किया गया। गत वर्षों से परम पूज्य अश्विन कुमार पाठक द्वारा दुनिया भर में सुन्दर काण्ड निशुल्क किया जाता है। विषम परिस्थितियों में भी महाराज ने सुन्दरकांड पाठ स्वयं के गुरूजी की प्रेरणा से भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी निरन्तर किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रारंभ में महाराज जी ने सुन्दरकाड की महिमा का बखान किया।
जिला समिति व विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों के अथक प्रयासों से अति सुन्दरतम भव्य कार्यक्रम 2500 आसनों पर सम्पन्न हुआ। समाज के गणमान्य भक्तजनों रामचन्द्र, उमाशकर, वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, भागीरथ चौधरी, जिला समिति सदस्य, विद्यालय समिति सचिव संजय श्याम, भारतेश मंगल, सुनित जैन, जीवेन्द्र और विद्यालय प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह जी व विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope